सिविल डिफेन्स व गुजरने वाले लोगों ने बुलाया एम्बुलेस, अस्पताल पंहुचने से पहले युवक तोड़ा दम
नैनी, प्रयागराज। मंगलवार को प्रयागराज के नए यमुना पुल पर बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नए यमुना पुल पर मंगलवार की शाम 5 बजे मोटर साइकिल सवार युवक को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे युवक बुरी तरह घायल से घायल हो गया। उधर से गुजर रहे सिविल डिफेंस के वार्डन शुभम श्रीवास्तव ने लोगो से मदद मांगी तो कोई गाड़ी नहीं रूकी, दो एम्बुलेस भी गुजर गई किसी ने मदद नही की। तड़पते युवक को शुभम ने सी पी आर देने की कोशिश की तब तक मुंह से खून निकले लगा और थोड़ी देर में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक का नाम विनोद यादव उर्म 35 वर्ष ए डी ए नैनी का निवासी था। गाड़ी में अधिवक्ता की फाइल थी पेशे से वकील का जूनियर था। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई। मौके पर पेट्रोलिंग पुलिस मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ