Editors Choice

3/recent/post-list

अपहृत नाबालिग के मामले में पुलिस कर रही हीलाहवाली, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिजन

अपहृत नाबालिग के मामले में पुलिस कर रही हीलाहवाली, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिजन


देवा टीवी संवाददाता/आयुष श्रीवास्तव

प्रयागराज। बहला-फुसलाकर नाबालिग के अपहरण किए जाने के मामले को लेकर पुलिस जरा भी गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। जनपद के नैनी थाना में मुकदमा दर्ज होने के एक महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए। जबकि अपहृत नाबालिग के परिजन न्याय के दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। 

जानकारी के मुताबिक 9 मार्च को नैनी थाना क्षेत्र के शिवनगर देवरख रोड निवासी बृजलाल पांडे की 16 वर्षीय नातिन अपने पिता के साथ सुबह 9:00 बजे स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन जब वह 2:00 बजे तक स्कूल से घर नहीं लौट कर आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। परिजनों ने नाबालिक के अपहरण का मामला नैनी थाना में दर्ज करवाया साथ ही विकास यादव, विशाल यादव, ओमकार यादव, हरिकेश यादव, हरिओम व दो अन्य के खिलाफ धारा 363 व 366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया लेकिन इन सबके बावजूद नैनी थाना पुलिस कार्रवाई को लेकर गंभीर नहीं है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की सरपरस्ती में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस अपहृत नाबालिग को खोजने के बजाय आरोपियों को प्रश्रय देने का काम कर रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि वे न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से भी संपर्क कर चुके हैं लेकिन इन सबके बावजूद स्थिति थाना स्तर पर पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहने वाली योगी सरकार के राज में थाना स्तर पर पर न्याय पाना कितना कठिन है ताजा मामला उसका जीता जागता उदाहरण है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ