Editors Choice

3/recent/post-list

ओएल में 200 बेड का कोविड अस्पताल बनाने पर मंथन

ओएल में 200 बेड का कोविड अस्पताल बनाने पर मंथन


देवा टीवी संवाददाता/अजय कुमार

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को संसदीय कार्यालय पर सांसद अजय मिश्र टेनी ने प्रेस के माध्यम से बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति पूरे देश में लगातार बढ़नें के कारण आक्सीजन की कमी की पूर्ति के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा लगातार प्रयास जारी है।  बढ़ती हुई संक्रमण संख्या को देखते हुए सामान्य स्थिति लानें में 7-8 दिन लगनें की संभावना है। ऐसे में लखीमपुर खीरी जिले में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करनें के लिए  पीयूष गोयल  माननीय व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री भारत सरकार, के कार्यालय में आक्सीजन टैंकर भेजनें के लिए बात की है। उसी क्रम में अनीता सिंह प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 को जिन्हे उ0प्र0 आक्सीजन वितरण की जिम्मेदारी दी गयी है। उनसे भी वार्ता हुई है। ओयल स्थिति  मात्र एवं शिशु चिकित्सालय 200बेड का निरीक्षण कर  जिलाधिकारी से उक्त हाॅस्पिटल को जरुरत पड़नें पर कोविड-19 हाॅस्पिटल बनाये जानें का सुझाव दिया गया था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी नें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ उक्त हाॅस्पिटल का निरीक्षण करके संज्ञान ले लिया गया है। सांसद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे0पी0 नड्डा  से वर्चुअल के माध्यम से परस्थितियों  पर चर्चा की। व सभी लोग अपना टीकाकरण करायें व 18 से 45 वर्ष की आयु के लोग अपना पंजीकरण कराकर 1 मई से टीकाकरण तेजी से करायें व कोविड से बचनें के लिए आवश्यक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ