सात फेरे से पहले दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, टल गई शादी
DEVA TV
Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंट इलाके के भैरोपुर गांव में होने वाली एक शादी टाल दी गई। दरअसल, सात फेरों से पहले युवती ने कोरोना की जांच कराई और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट से कोरोना की पुष्टि होने के बाद परिवार वालों ने किसी और की जिंदगी को आफत में न डालने का समझदारी भरा फैसला लिया। पूरी तैयारी होने के बावजूद शादी टाल दी गई। शादी वाले दिन लड़के के घरवालों को इसकी वजह खुलकर बता दी गई। अब युवती के ठीक होने के बाद शादी करने का फैसला लिया गया हैजानकारी के मुताबिक, भैरोपुर के एक मैरिज हॉल में 24 अप्रैल को शादी होनी थी। पर युवती के कोरोना की जांच रिपोर्ट शादी वाले दिन ही सुबह में आई। इसके बाद घरवालों ने तुरंत ही दूल्हे के घरवालों से संपर्क किया और शादी टालने की बात कही।
शादी वाले घर में छाया मातम
कैंट इलाके के दिव्यनगर में शादी वाले घर में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार कॉलोनी के एक परिवार में शादी थी। दो दिन पूर्व ही घर में दुल्हन आई है। लेकिन खुशी वाले घर में उस वक्त मातम छा गया जब शनिवार को परिवार में एक महिला की मौत हो गई। मौत की वजह को लेकर अब लोगों में कई तरह की चर्चा है।
0 टिप्पणियाँ