Editors Choice

3/recent/post-list

कोरोना का प्रकोप : नैनी में बना हॉटस्पॉट, क्षेत्र में छिड़काव की मांग




  • कोविड का प्रकोप: लेबर कालोनी, गुरूनानक  नगर व नैनी गांव बना हॉटस्पॉट जोन
  • लोगों का आरोप नगर निगम नहीं करा रहा छिड़काव


DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ

प्रयागराज। मंगलवार सुबह कोराना संक्रमित भाजपा नेता समेत तीन व्यक्तियों की मौत के बाद नैनी लेबर कालोनी, गुरूनानक नगर एवं नैनी गांव हॉटस्पॉट बना दिया गया है। सुबह मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बैरीकेडिंग कराते हुए इन इलाकों को हॉटस्पॉट जोन घोषित कर दिया।


बीते दस दिन में लेबर कालोनी (श्रमिक बस्ती), पीडीए कालोनी, नैनी बाजार में कोविड पॉजिटिव कई मरीजों की लगातार मौत होने से लोगों में दहशत फैलने लगी है। मंगलवार सुबह लेबर कॉलोनी  गुरुनानक नगर तथा नैनी गांव  में 40 साल से ऊपर उम्र के तीन व्यक्तियों की मौत से महामारी को लेकर लोगों में दहशत बन गई है। उनका कहना है कि कोराना के बढ़ते प्रकोप के बाद भी नैनी जोन में सैनेटाइजेशन की नियमित रूप से व्यवस्था नहीं है। नैनी में ग्रामसभा चकइमाम अली, चकबबुरा, नैनी तालुका ददरी, अरैल नये परिसीमन के तहत नगर निगम में शामिल किए गए हैं। लेकिन अभी तक निगम ने इन जगहों पर महामारी को देखते हुए सैनेटाइजर के छिड़काव की नियमित रूप से इंतजाम नहीं किया है। वहीं स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में छिड़काव की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ