Editors Choice

3/recent/post-list

बजरंगबली को उनकी शक्ति याद करा कर सकारात्मक ऊर्जा अर्जित करने की मुहिम चलाई गई

  • हनुमान जयंती पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर कलाकारों ने बजरंगबली से कोरोना संकट को दूर करने का किया आह्वाहन
  • मशहूर गायक एवं अध्यक्ष यमुनापार कलाकार संघ प्रियांशु श्रीवास्तव व शिखा गुप्ता द्वारा बजरंगबली को उनकी शक्ति याद करा कर सकारात्मक ऊर्जा अर्जित करने की मुहिम चलाई गई


DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ

प्रयागराज। मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर यमुनापार कलाकार संघ के कलाकारों द्वारा देशभर के विभिन्न शहरों में रात्रि 8 बजे हनुमान चालीसा का पाठ कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए बजरंगबली को उनकी शक्ति याद करा कर सकारात्मक ऊर्जा अर्जित करने की मुहिम चलाई गई। मशहूर गायक एवं अध्यक्ष यमुनापार कलाकार संघ प्रियांशु श्रीवास्तव ने बताया कि स्वरांजलि संगीत विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिन से देशभर के प्रशंसकों एवं


कलाकारों तक यह सूचना संप्रेषित की गई थी कि निश्चित समय पर सभी अपने अपने घरों में परिवारजनों के साथ बजरंगबली को याद कर उनके समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें जिससे सामूहिक रूप से निकलने वाली सकारात्मक उर्जा से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने में मदद होगी एवं इंसानों में फैल रही अवसाद की बीमारी को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी।

शिखा गुप्ता के मुताबिक विभिन्न शहरों से लोगों का काफी सहयोग मिला। प्रियांशु श्रीवास्तव एवं शिखा गुप्ता द्वारा किए जा रहे इस प्रयास को काफी लोगों ने सराहा विगत वर्ष भी यमुनापार कलाकार संघ के द्वारा कोरोना के समय में विभिन्न प्रकार से आर्थिक मदद एवं सामाजिक कार्य जनमानस के लिए किए गए थे परंतु इस बार आध्यात्मिकता एवं अपनी अंतरात्मा को जागृत कर अवसाद से दूर रखने का यह प्रयास काफी प्रशंसनीय रहा।


हनुमान जयंती पर विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने किया सुन्दर काण्ड

प्रयागराज। विश्व हिन्दू महासंघ प्रयागराज मण्डल प्रभारी राम प्रसाद यादव के निर्देश पर रोशनी अग्रवाल अध्यक्ष मातृशक्ति प्रयागराज महानगर व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने हनुमान जयंती के मौके पर कोरोना संकट से छुटकारा दिलाने हेतु अपने घर पर सुन्दर काण्ड के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया व इस महान संकट से मानवता को बचाने की ईश्वर से प्रार्थना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ