महापौर कर रही महानगर को कोरोना मुक्त करने की तमाम कोशिश
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महापौर अभिलाषा गुप्ता इन दिनों को चूक नही कर रही है और इन दिनों कोरोना को परास्त करने के लिए अर्थक प्रयास कर रही है। महानगर के सभी क्षेत्रों में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार की रोकथाम के लिए प्रतिदिन तेजी के साथ नगर निगम प्रयागराज द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे द्वारा प्रतिदिन अलग अलग मोहल्लों को सैनीटाइज किया जा रहा है।
गुरुवार को कब्रिस्तान, झूसी, रसूलाबाद, शंकर घाट, रसूलाबाद, सैनिक कॉलोनी , मुंडेरा, दारागंज शमशान घाट, जयन्तीपुर, मालगोदाम, नैनी, लूकरगंज, जयन्तीपुर, मायापुरी कॉलोनी, रेल गांव, पानदरीबा, भोला का पूरा,चक भटाई पसियाना, रानी मंडी, बादशाही मंडी, मोहतसिंम गंज, चंदापुर का हाता, मानस नगर कॉलोनी नैनी, मेहदौरी कॉलोनी, निहालपुर, बक्सी बांध, एलनगंज, शकुंतला कुंज, बमरौली एयर फोर्स स्टेशन, साकेत नगर सुलेम सराय, शाहगंज, करैली, फाफामऊ, दारागंज, विधुत शमशान घाटो रसूलाबाद शमशान घाट, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, टेगोर टाउन, अब्बुबकर पुर,लीडिल रोड,अतरसुइया,कल्यनिदेवी, प्रतिष्ठान पूरी कॉलोनी, एकाकी कुंज म्योर रोड, ए एन झा मार्ग एव अन्य कोरोना मरीजो के घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शमशान घाटो, कब्रिस्तानों की समुचित सफाई व कीटनाशक दवाईओ का छिड़काव कराया गया।
महापौर ने की वैक्सीन लगवाने की अपील
इस मुश्किल घड़ी में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं का महापौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया
महापौर अभिलाषा गुप्ता "नंदी" ने कहा कि कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन में आकर जो कोरोना योद्धा इस जंग को लड़ रहे हैं मेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारियों तथा मीडिया का सम्मान व हौसला बढ़ाना चाहिए। इस जंग का सीधा हिस्से बन रहे ऐसी लोग जो बिना अपनी जान के फिक्र के हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहकर सेवा का कार्य कर रहे है। ऐसी मुश्किल घड़ी के काम करने के लिए उनका धन्यवाद भी ज्ञापित करती हूँ।
0 टिप्पणियाँ