Editors Choice

3/recent/post-list

ग्राम पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज का रहा अहम योगदान

ग्राम पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज का रहा अहम योगदान


DEVA TV - आपकी आवाज आपके साथ

नैनी, प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के विकासखंड चाका पोलिंग बूथ भड़रा पर पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक समिति (DCPC)के वॉलिंटियर्स भी रहे मौजूद और वोटिंग को सकुशल संपन्न कराया इस मौके पर मामा भांजा चौकी इंचार्ज- जगदीश कुमार एवं एसआई मोहम्मद खालिद खान के साथ (DCPC) नैनी वार्ड के वार्ड ऑफिसर रामबाबू सिंह सहायक वार्ड ऑफिसर शिव कुमार सिंह थाना कमेटी प्रभारी राज सिंह सहायक थाना कमेटी प्रभारी 



संगम प्रजापति क्षेत्रीय प्रभारी मोहम्मद इस्लाम, रामसुख वेद, कन्हैयालाल, केशव प्रसाद, रूद्र नारायण चौबे, कमलेश मौर्य, प्रदीप उपाध्याय, शिवराज सिंह, सत्यम निषाद, गणेश बाबू, विशाल कुमार, राजन विश्वकर्मा, सरवन कुमार, शुभम शर्मा, राजन विश्वकर्मा, राकेश सिंह, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, बसंत तिवारी, सुनील सिंह, मनीष विश्वकर्मा एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहे, वोटिंग के समय लोगों को समझाते भी रहे कि 2 गज दूरी बनाकर एक दूसरे से रखें और मास्क जरूर पहने और किसी भी तरीके का अभद्र व्यवहार ना करें और शांति पूर्वक वोटिंग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ