Editors Choice

3/recent/post-list

पंचायत चुनाव प्रथम चरण: चाका व करछना ब्लाक में जमकर हुई वोटिंग

पंचायत चुनाव प्रथम चरण: चाका व करछना ब्लाक में जमकर हुई वोटिंग



नैनी, प्रयागराज। पंचायत चुनाव के पहले चरण में चाका और करछना ब्लॉक में जमकर वोटिंग हुई। जिला प्रशासन ने शाम पांच बजे तक दोनों ब्लॉक में 60 फीसदी मतदान का दावा किया है। औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय महिला इंटर कॉलेज मुंगारी तथा प्राथमिक विद्यालय भड़रा उमरगंज चाका ब्लॉक नैनी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच साठ प्रतिशत मतदान किया गया। 



इस दौरान फर्जी तरीके से मतदान करने जा रहे दो महिला समेत पांच लोगों को भड़रा प्राथमिक विद्यालय में पुलिस ने दबोच लिया। मुंगारी और रामपुर में लोगों ने मतदान केंद्रों पर मौजूद कर्मचारियों पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया है। करछना के कुलमई बूथ पर एक प्रत्याशी का बैलैट पेपर में चुनाव चिन्ह गायब होने से समर्थकों ने जम कर बवाल काटा हालात बिगड़ने पर पुलिस बल के आलावा पीएसी को बुलाना पड़ा। उस बीच समर्थकों ने हंगामा करने के दौरान ईट पत्थर भी प्रशासन के उपर चलाया । आला अधिकारियों के पहुचने पर घंटो बाद मामला शांत हुआ। पुलिस कार्रवाई में कई को हिरासत में लिया गया।



कही 1 घंटे तो कही 2 घंटे तक प्रभावित रहा मतदान

विकास खंड सहसों के ग्राम पंचायत माधोपुर में एक प्रत्याशी का चुनाव चिह्न गायब होने की वजह से वोटिंग करीब एक घंटे तक प्रभावित रही। दूसरे नंबर का मतदान पत्र आने पर मतदान फिर से शुरू हो सका। इस ग्राम पंचायत में कुल आठ लोग प्रधान पद पर चुनाव मैदान में हैं। मिली जानकारी के अनुसार इनमें सुधा त्रिपाठी का चुनाव चिह्न बैलट पेपर पर नहीं था। प्रत्याशी ने बैलेट पेपर से चुनाव चिह्न गायब होने की शिकायत की। इसके बाद करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा। इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी पर लगा आरोप। विकास खंड सैदाबाद के कहरा प्राथमिक विद्यालय में वोटिंग रुकी। लोगों ने पीठासीन अधिकारी पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। लगभग कई घंटो तक वोटिंग रुकी रही। मतपेटिका में पानी डाली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ