पापा ने मम्मी को पीट-पीटकर मार डाला
नैनी, प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के लेबर कॉलोनी में बीती रात पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। लेबर कॉलोनी निवासी रामजीत शुक्ला के बेटे अंकुर शुक्ला की शादी मई 2014 में नहवाई गांव निवासी श्रीकांत तिवारी की बेटी शिल्पा के साथ हुई थी। शिल्पा अपने दो बच्चे शिवा और तनु के साथ श्रमिक बस्ती में सास - ससुर के साथ रहती थी अंकुर नोएडाे के एक निजी कंपनी में काम करता था। करीब 1 सप्ताह पहले वह घर लौटा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनो से शिल्पा और अंकुर के बीच विवाद चल रहा था। शिल्पा के पिता का आरोप है कि बुधवार की रात अंकुर ने पत्नी को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई।
सुबह होने पर परिवार वाले शिल्पा के शव को देखकर चिल्लाने लगे, आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन शिल्पा के शरीर पर चोट के निशान देख लोगों को हत्या का शक हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ में मृतक का बेटा पुलिस को बताया कि पापा ने मम्मी को मार डाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नैनी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, हालांकि मृतक के पिता के तहरीर पर पति अंकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ