Editors Choice

3/recent/post-list

धनुआ गांव के पटाखा फैक्टरी में लगी आग, चार झुलसे, फिर जानिए क्या हुआ


नैनी में पटाखा कारखाना में लगी आग, चार झुलसे

चुनाव की वजह से पटाखा कारखाना था बंद

DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ
नैनी, प्रयागराज। क्षेत्र के नैनी थाना अंतर्गत धनुआ गाँव के समीप पटाखा कारखाना में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कारखाना में मौजूद व आसपास के लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच चौकीदार सुधीर सिंह 50 निवासी अतरसुइया, विशाल 15 निवासी मोहद्दीनपुर, अनुराग 15 व उसका भाई राजा 14 झुलस गए। सूचना पाकर मौके पर नैनी फायर स्टेशन की गाड़ी लेकर अग्निशमन अधिकारी लालजी गुप्ता मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मौके पर नैनी पुलिस के साथ ही एसडीएम करछना व सीओ करछना भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। कारखाना मालिक मीरापुर निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि उसके कारखाना में दस लोग काम करते हैं। चुनाव के कारण कारखाना बंद  था, चौकीदार के अलावा अन्य झूलसे लोग कारखाना में काम नहीं करते हैं, फिलहाल कारखाना मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है इस संदर्भ में एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ