Editors Choice

3/recent/post-list

ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने उद्योग मंत्री सतीश महाना से की वार्ता

सांसद प्रो० रीता बहुगुणा जोशी ने देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए भारी उद्योग मंत्री सतीश महाना से की वार्ता


DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ

प्रयागराज। भाजपा नेता एवं इलाहाबाद सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए भारी उद्योग मंत्री सतीश महाना से वार्ता की। सांसद प्रो० जोशी ने कहा कि बीपीसीएल जो की केंद्र सरकार का उपक्रम है उसमें ऑक्सीजन तैयार की जा सकती है। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व तक बीपीसीएल खुद अपने कारखाने में औद्योगिक प्रयोग एवं स्वास्थ्य प्रयोग के लिए ऑक्सीजन का निर्माण किया करते थे। परन्तु तीन चार साल से बीपीसीएल में ऑक्सीजन गैस का उत्पादन बंद पड़ा है। बीपीसीएल कंपनी के पास सिलेंडर भी हैं और सिलेंडर बनाने के लिए कच्चा मैटेरियल भी है। इसलिए अगर उत्तर प्रदेश सरकार बीपीसीएल को थोड़ा सहयोग करें तो  बीपीसीएल एक महीने के अंदर आठ हज़ार नए ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार किए जा सकते हैं। सांसद प्रो० जोशी ने कहा कि बीपीसीएल के पास तकरीबन छह हजार सीएनजी सिलेंडर भी पड़े हैं और अगर उनका भी आधुनिक तरीके से दस दिनों में सही कराकर ऑक्सीजन सिलेंडर के रुप में काम आ सकता है तो उसे भी प्रयोग में लिया जा सकता है। सांसद प्रो० जोशी ने समस्त जानकारियां एकत्रित करके सरकार से निवेदन किया है कि सरकार इस पर तत्काल निर्णय लें। प्रोफेसर जोशी ने इस संदर्भ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी वार्ता किया तथा सीएमडी बीपीसीएल से भी चर्चा किया है। सांसद ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही कैबिनेट मंत्री सतीश महाना जी जिन्होंने इस विषय पर दिलचस्पी दिखाई है वह जल्द मंत्री परिषद के माध्यम से निर्णय लेंगे और बीपीसीएल में ऑक्सीजन बनाने का कार्य शीघ्र ही त्रीव गति से शुरू कर दिया जाएगा। सांसद प्रो० जोशी ने सभी नगर वासियों को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी जी और मोदी जी का यह प्रयास है कि आने वाले एक सप्ताह दस दिनों के अंदर ऑक्सीजन की जो किल्लत है उससे आम लोगों को निजात मिल सके और उसके लिए अतःसंभव ऑक्सीजन का उत्पादन और उसकी आपूर्ति को उचित रूप से सुचारु किया जा सके उसके लिए  वे कटिबद्ध हैं और उसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. माननीया सांसद जी के रहते हुए अपने जिले में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न न होने पाएगी क्योंकि ऐसी जागरूक सांसद जोकि अपने जिले की जनता का इतना सहयोग करती है मिलना दुर्लभ है

    जवाब देंहटाएं