Editors Choice

3/recent/post-list

जागरूकता ही महामारी से बचाव है - ई.नीलम

जागरूकता ही महामारी से बचाव है - ई.नीलम

  संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र में जागरूक करती ई. नीलम यादव


देवा टीवी संवाददाता : आपकी आवाज आपने साथ

नैनी, प्रयागराज। कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए शनिवार को चक भटाही वार्ड-५९ पार्षद इंजीनियर नीलम यादव के द्वारा जल-कल के टैंकमशीन से सैनिटाइजेशन का कार्य अपनी देख रेख में वार्ड में कराया। सैनिटाइजेशन का कार्य क्षेत्र के अरैल मोड़ से काटन मिल्स तिराहा, चक भटाई, लेबर कॉलोनी, जीतलाल चौराहे से पी.ए.सी. कालोनियों से रिफ्यूजी कॉलोनी होते पड़ोसी ग्रामीणों के मांग कर चक इमाम अली के मानस नगर, आजाद पार्क से शनि मंदिर तक कराया गया। साथ में क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की गई कि बिना जरूरी कार्य के घर के बाहर न निकले, मास्क का प्रयोग करे। स्वयं सुरक्षित रहे तथा दुसरो भी को भी सुरक्षित रखे। इस अवसर पर नगर निगम के जोनल अधिकारी एस पी सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर कृष्णराज चंद्राकर, जलकल नगर अभियंता एस के वर्मा, सहायक अभियंता दीपक कनौजिया विनोद भारतीय आदि उपस्थित रहे और क्षेत्रीय लोगों को महामारी के प्रति जागरूकता का कार्य के साथ शासन द्वारा निर्देशित जनता कर्फ्यू को पालन करने की अपील भी व्यापारी और क्षेत्रीय लोगों से किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ