जीवन का एकमात्र लक्ष्य भूखमुक्त भारत - पं. संकटा प्रसाद
कोरोना संकट काल में गरीबों का मसीहा बना भईया जी का दाल भात परिवार
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
प्रयागराज। विश्वव्यापी कोरोना संकट रूपी महामारी के राष्ट्रीय आपदा के समय प्रयागराज के गरीबों के लिए भईया जी का दाल भात परिवार एक मसीहा बनकर उभरा है।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान सरकार, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भईया जी का दाल-भात अनवरत रूप से संगम तट पर बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर के बगल प्रतिदिन हजारों गरीब भूखों को भरपेट भोजन करा रहा है।
बता दें कि इस दाल-भात परिवार ने पूरी व्यवस्था बनाकर सोशल डिस्टेंस, सफाई, पौष्टिकता,सुरक्षा व सम्मान के साथ जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहा है। आज का रोचक दृश्य यह रहा कि कुछ गौ माताओं को भी पँक्तिवद्ध होकर उचित दूरी से भोजन ग्रहण करते देखा गया। आज मीडिया से वार्ता करते हुए इसके संस्थापक सदस्य पं. संकटा प्रसाद ने कहा कि इस दाल-भात परिवार व उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य ही भूखमुक्त भारत निर्माण करना है। संस्था प्रमुख प0 गुड्डू मिश्र द्वारा बताया गया कि भईया जी का दाल-भात परिवार द्वारा बिना किसी सरकारी सुविधा के मात्र अपने स्वयंसेवकों व समाज के सहयोग यहां पर नवम्बर 2018 से अनवरत अन्न क्षेत्र चलाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ