भाजपा महानगर अध्यक्ष ने जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाने वाली महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने हर्षवर्धन नगर जागरूक विकास समिति मीरापुर के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों के भोजन के लिए चलाए जा रहे अन्नपूर्णा रसोई घर की महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं को वस्त्र एवं सैनिटाइजर, मास्क, वितरण कर पुष्प वर्षा करते हुए हाथ जोड़कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के दौर में हमारी माताएं और बहनें घर से निकल कर एक कोरोना योद्धा के रूप में समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए गरीब जरूरतमंदों के लिए भोजन बना रही है वह अतुलनीय एवं वंदनीय है ऐसी अन्नपूर्णा स्वरूपा मातृत्व शक्तियों के प्रति भारतीय जनता पार्टी नमन एवं अभिनंदन करती है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक आभिषेक ठाकुर ने सभी के प्रति आभार जताया।
सम्मानित होने वाली महिलाओं में मुख्य रूप से श्रीमती विनीता केसरवानी, रानी चौरसिया, सुधा साहू, रमा साहू, सुषमा श्रीवास्तव, पूनम चौरसिया, करुणा कुशवाहा, यशी केसरवानी, रोहिणी साहू एवं सम्मान करने वालों में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी, अभिषेक ठाकुर, रत्नेश खरे, रणविजय सिंह, राजू श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, विवेक पुरवार, धीरज श्रीवास्तव, भाई लाल साहू, नीरज मौर्या, राम लाल चौरसिया, मधुर चतुर्वेदी, सुधीर साहू आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ