यूपी न्यूज : संवाददाता
नैनी, प्रयागराज। इस वैश्विक महामारी में जहां एक और शासन और प्रशासन लोगों को सतर्क रहने की लगातार हिदायत दे रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उन्हीं की आंखों में धूल झोंकने में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी के शुरू होने के बाद से ही जगह जगह राशन वितरण के नाम पर पुलिस और प्रशासन के सहयोग से जारी किए गए वाहन पास का दुरुपयोग किया जा रहा है। वाहनों में फर्जी तरीके से पास बनवाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे है।
बतादें कि 22 मार्च को हुए लाकडाउन के बाद से समाजसेवियों द्वारा वितरित किए जा रहे खाद्य सामग्री में बढ़ रही भीड़ और लोगो की उत्सुकता के बाद कोरोना की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने राशन वितरण और वाहन पास की व्यवस्था शुरू कर दी थी। जिसके बाद से लोगो ने वाहन पास बनवाकर दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। इतना ही नही उस पास के दम पर सड़को पर बेवजह फर्राटा भर रहे है।
इस पूरे मामले में सीओ करछना आशुतोष तिवारी ने कहा कि फर्जी तरीके से पास लगाकर घूमने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले में सीओ करछना आशुतोष तिवारी ने कहा कि फर्जी तरीके से पास लगाकर घूमने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ