कोरोना के साथ जीने की कला के साथ स्वयं व राष्ट्र को सुरक्षित बनाएं - आर. के. पाण्डेय एडवोकेट
यूपी न्यूज़ : देवा श्रीवास्तव
नैनी, प्रयागराज। वर्तमान परिस्थिति में प्रत्येक नागरिक को कोरोना के साथ जीवन शैली अपनाकर स्वयं व राष्ट्र को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देना होगा।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य का अभियान चला रहे एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक आर. के. पाण्डेय एडवोकेट ने रविवार को मीडिया से वार्ता में उपरोक्त बाते कहते हुए बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के राष्ट्रीय आपदा में प्रत्येक नागरिक को सामने आकर अपनी जवाबदेही तय करनी होगी। अब जबकि लंबे लॉक डाउन व तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है तो अब सरकार अधिक समय तक लॉक डाउन नही चला सकती व न ही हम घरों में कैद रह सकते हैं बल्कि कोरोना से बचाव के उपायों के साथ अपनी दैनिक दिनचर्या व कार्य व्यवहार के साथ हमे अपनी जीवन शैली बदलनी पड़ेगी। अगले एक साल तक हम अनिवार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें व मास्क व ग्लब्स के साथ सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें तथा सार्वजनिक समारोहों के आयोजन से बचते हुए अनिवार्य आयोजन में भी कम संख्या में लोगों को इकट्ठा करें। अपनी इम्युनिटी पावर बढाने के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें व सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। हम लाभ के बजाय स्वस्थ्य व सुखद जीवन यापन के लिए कार्य करें व अपनी क्षमता एवं सुविधा के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करें। यदि प्रत्येक नागरिक अपने जीवन शैली में सुधार कर उपरोक्त उपायों को अपनाये तो निश्चित रूप से हम कोरोना मुक्त देश के निर्माण में सहभागी हो सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ