नशे में धुत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी। नैनी के मुक्ता बिहार कालोनी में शुक्रवार की रात नशे में धुत युवक ने जरा सी कहासुनी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह होने पर जब दरवाजा नही खुला तो घरवाले परेशान हो गए और दरवाजा पीटने लगे। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर घरवालो ने खिड़की से देखा तो बेटे का शव पंखे से लटक रहा था। घरवालो ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के मुताबिक मुक्ता बिहार कॉलोनी निवासी देशराज वैश्य की दूसरी पत्नी से हुए दो बेटों में से छोटा बेटा गौरव केसरवानी 35 वर्ष पिता के लकड़ी व्यवसाय को देखता था। उसका बड़ा भाई विदेश में नौकरी करता है। गौरव नशे का आदी था, जिसके चलते घर में आए दिन कलह होती थी। शुक्रवार की रात करीब 11:00 बजे गौरव शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। वह सीधे अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद उसकी पत्नी पूर्णिमा ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। इस पर उसने रोशनदान से झांककर देखा तो गौरव का शव पंखे के चूल्हे से लटका हुआ था। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गय शोर की आवाज सुनकर आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सूचना नैनी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा और शव को पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में नैनी इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ