Editors Choice

3/recent/post-list

सिपाहा रवि पांडेय हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार




सिपाही रवि पांडेय हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

यूपी न्यूज़ : संवाददाता

नैनी। क्षेत्र मोहब्बतगंज के ठकुरी का पुरवा गांव में ट्रैक्टर से कुछलकर सिपाही रवि पांडेय की हत्या किया जाने के मामले में नैनी पुलिस ने फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था। वही एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे नैनी इंस्पेक्टर ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से बिना नम्बर की एक ट्रैक्टर भी बरामद की गई है।


ज्ञातव्य हो कि मृतक रवि पांडेय पुत्र सत्यदेव पांडेय बिहार भोजपुर लौहर के रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सूरजकुंड के समीप किराये के मकान में रहते थे। बीते 10 अप्रैल शुक्रवार की रात मड़ौका मोहब्बतगंज ठकुरी का पुरवा स्थित घाट पर अवैध बालू खनन की जानकारी पर सिपाही रवि पांडेय, दीवान मनोज राय एसआई तरुणेंद्र त्रिपाठी और इन अन्य दरोगा घाट पर खनन को बन्द कराने पहुंचे थे। जहां सिपाही रवि पांडेय को ट्रैक्टर  चालक ने कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने राज बहादुर सिंह, राम लाल सिंह, सुनील निषाद, विक्रम निषाद, राम जी निषाद, निरंजन व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या और बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर सभी की तलाश शुरू कर दिया था। सभी को गिरफ्तार के जेल भेज दिया गया था। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था। जिसे रविवार को नैनी इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ करछना आशुतोष तिवारी के मुताबिक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। जबकि एक फरार चल रहा था। फरार राजेश कुमार पुत्र पुरुषोत्तम को  गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ