लॉकडाउन के दौरान बन्द पड़े शोरूम में लाखों की हुई चोरी, माचिस के तीली की रोशनी द्वारा चोरी को दिया गया अंजाम
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी। जनपद में लॉकडाउन के दौरान जहाँ एक ओर प्रयागराज पुलिस पूरी तरह सक्रिय है, वही दूसरी तरफ चोर प्रशासन को ठेंगा दिखाने में लगे हुए है। नैनी कोतवाली क्षेत्र के नैनी बाजार में लॉकडाउन के दौरान काफी दिनों से बन्द पड़े कपड़े के शोरूम में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये और कुछ फुटकर रुपयों को चोरी हो गई, जानकारी होने पर शोरूम मालिक अपने दुकान पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर मौका मुआयना कर वापस लौट गई। शोरूम मालिक ने नैनी कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी बाजार के रहने वाले अमित केसरवानी पुत्र श्याम लाल केसरवानी की चकरघुनाथ , नैनी बाजार में ही अमित कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है। जब उन्हें स्थानीय लोगो के द्वारा पता चला कि दूसरी मंजिल की खिड़की खुली हुई है तब आनन - फानन में वह मौके पर पहुंचे और देखा की काउंटर से नकदी डेढ़ लाख गायब और कुछ फुटकर लगभग 4 हजार रुपये गायब थे। दुकान पर पूरे कपड़े बिखरे हुए थे। जमीन पर तीन मंजिले तक माचिस की तीलियां जली पड़ी हुई थी। उन्होंने सूचना तत्काल नैनी पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौके पर मुआयना कर वापस लौट आई। वही भुक्तभोगी ने चोरी की तहरीर कोतवाली में लिखित रूप से दी है। पुलिस मामले की जांच- पड़ताल कर रही है।
0 टिप्पणियाँ