Editors Choice

3/recent/post-list

प्रयागराज में "Coronavirus" से हुई पहली मौत


प्रयागराज में Coronavirus  से हुई पहली मौत

UP NEWS UPDATE
प्रयागराज –मंगलवार का दिन प्रयागराज के लिए अच्छा नही रहा, क्योकि कोविड-19 से संक्रमित इंजीनियर वीरेंद्र सिंह क़ी अस्पताल में हुई मौत, यह प्रयागराज में कोरोना वायरस से पहली मौत है। वीरेन्द्र कुछ पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिले के स्वरूप रानी अस्पताल के कोरोना वार्ड में वीरेंद्र सिंह का चल रहा था इलाज़, जहाँ  देर रात वीरेंद्र सिंह क़ी अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई, मंगलवार की दोपहर को ही वीरेंद्र सिंह क़ी हालत ख़राब हुई थी तब उन्हें वेंटिलेटर पर लाया गया था, जहां देर शाम वीरेंद्र सिंह क़ी हालत में मामूली सुधार भी हुआ था, हालांकि देर रात उनकी अस्पताल में मौत हो गई।

बतादें की वीरेंद्र सिंह क़ी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. रिषी सहाय ने मौत क़ी पुष्टि क़ी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ