भाजपा महानगर अध्यक्ष ने रसोई घर चला रहे समाजसेवियों का किया अभिनंदन
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने रसोईघर चलाकर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने वाले समाजसेवियों को जानसेन गंज में अंगवस्त्रम पहनाकर पुष्पवर्षा करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की जिस प्रकार इस संक्रमण के दौर में प्रयागराज के समाजसेवी गौरी शंकर वर्मा एवं रतन अग्रवाल रसोईघर के माध्यम से जरूरतमंदों तक भोजन, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण कर अपना फर्ज निभाते हुए समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रहे हैं। वह अतुलनीय एवं वंदनीय है। भारतीय जनता पार्टी ऐसे सभी स्वयंसेवी संगठन एवं समाजसेवियों के प्रति हृदय से नमन करते हुए उनका अभिनंदन करती है। इस अवसर पर गौरी शंकर वर्मा, रतन अग्रवाल की पूरी टीम को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी ,विवेक अग्रवाल ,गौरी शंकर वर्मा ,तरुण केसरवानी ,अजय चौरसिया, रतन अग्रवाल, गोपाल मिश्रा, विनोद पांडे, शंकर लाल कुशवाहा, रिंकू मिश्रा, गुड्डू राठौर, अप्पू, चंदन यादव, दिनेश, भरत कनौजिया, रघु पांडे, देवेंद्र शुक्ला, जीशू, रोहित, सचिन, आकाश, अजय सिंह, देव दुबे जी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ