कोरोना महामारी के कारण फसे हुये प्रवासी, दिहाड़ी मजदूरो, विकलांगो, विधवाओं , आभाव ग्रस्तों को भुखमरी से बचाने के लिए बने देवदूत
नैनी। कोरोना महामारी के कारण फसे हुये प्रवासी, दिहाड़ी मजदूरो, विकलांगो, विधवाओं , आभाव ग्रस्तों को भुखमरी स बचाने के लिए देवदूत बने पूणे, महाराष्ट्र के आरोग्य सेवा द्वारा जनपद प्रयागराज में यमुनापार के औद्योगिक नगरी नैनी में जरुरतमंदो तक खाद्य सामग्रियों का वितरण अपने स्थानीय प्रतिनिधि इंजी० विजय कुमार व अखिल भारतीय आदर्श शिक्षा विकास उत्थान समिति नैनी प्रयागराज के पदाधिकारियों व स्वयं सेवको के सहयोग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुये किया गया। संस्था के सचिव नयन कुशवाहा ने लोगो से इस महामारी से बचाव के लिये सामाजिक दूरी का पालन करने तथा मुंह – नाक को ढक कर रखने की अपील की। आरोग्य सेना के इंजी० विजय कुमार ने लोगो से बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के रसोई में उपलब्ध काली मिर्च, दाल चीनी, लौंग, सोंठ या अदरख पीने व तुलसी के पत्ते का काढ़ा बनाकर सुबह शाम पीने की सलाह दी, साथ ही प्रणायाम, साधारण योग व व्यायाम करके शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के उपाय बताए।
जलकल विभाग नैनी के अवर अभियंता दीपक कुमार ने भी राहत सामग्री का किया वितरण
जलकल विभाग नैनी के अवर अभियंता दीपक कुमार ने भी राहत सामग्री वितरण कर लोगो को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर बल देते हुए सभी को कहा कि भोजन करने से पहले व शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह रगड़कर हाथ को जरुर साफ करे तथा अन्य लोगो को जागरुक करे। श्रमिक दिवस के अवसर पर BOCW के सदस्य राजनाथ यादव ने कहा कि BOCW की प्रबल पैरवी के फलस्वरूप प्रवासी श्रमिको को उनके घर परिवार के बीच पहुंचाने के लिए सभी राज्य व केंद्र सरकार को भी सहमत होना पड़ा है। इस पुनीत कार्य में सिविल डिफेन्स के राजेश यादव के साथ राजकुमार, रामसेन यादव, श्याम जी, अनुज कुशवाहा, रणजीत यादव, भरत लाल केसरवानी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ