Editors Choice

3/recent/post-list

नोडल अधिकारी ने शहर के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर, कम्युनिटी किचन, कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा



नोडल अधिकारी ने शहर के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर,  कम्युनिटी किचन, कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यूपी न्यूज़ : देवा श्रीवास्तव


प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने रविवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर स्थित यात्री बाड़ा में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आये हुए प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कराने के उपरान्त विभिन्न बसों के माध्यम से उनके जनपदों को भेजवाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके उपरांत टैगोर टाउन तथा गंगोत्री गार्डन, सिविल लाइन्स स्थित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया गया। इस कम्युनिटी किचेन में बाहर से आये हुए प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों को लंच पैकेट भेजवाने की कार्यवाही की गई। कुन्दन गेस्ट हाउस में स्थित क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण करते हुए यहां पर ठहरे हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए उनके गृह जनपदों में भेजवाने के निर्देश दिए। इसके साथ कर्नलगंज इण्टर कालेज परिसर में बनाये जा रहे नये क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण किया गया। बी0एच0एस0 एवं रामवाटिका में संचालित ट्रांजिट कैम्प से प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गृह जनपदों में भेजवाने की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। रास्ते में ट्रकों एवं अन्य माध्यम से आ रहे श्रमिकों, यात्रियों से वार्ता करके उन्हें ट्रांजिट कैम्प पर पहुंचने हेतु कहा गया, जिससे वह अपने गृह जनपद जा सके। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र (आई0सी0सी0सी0 ) कोविड - 19 का निरीक्षण किया गया। दैनिक प्राप्त शिकायतों एवं उनके शीघ्र निस्तारण के  निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में मौके पर किये जा रहे कार्य संतोषजनक पाये गये । साथ ही लोगों को  मास्क पहनने , साफ - सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ