Editors Choice

3/recent/post-list

वृद्धा का घर गिरने पर मदद को पहुंचे भाजपाई



वृद्धा का घर गिरने पर मदद को पहुंचे भाजपाई


यूपी न्यूज़ : देवा श्रीवास्तव
प्रयागराज। भाजपा यमुनपार प्रयागराज मंडलध्यक्ष लालापुर के सूचनापरोक्त जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के दिशा निर्देश पर जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने मंडल अध्यक्ष लालापुर वंदना सिंह के साथ लालापुर के चकशिवचेर ग्राम पहुंचकर वृद्धापरिवार का हालचाल जना।

जहां पर जाने पर पता चला रामादेवी विश्वकर्मा पति स्वर्गीय राम प्रसाद विश्वकर्मा उम्र लगभग 85 वर्ष अपने दो पुत्रों के साथ एक कमरे के कच्चे मकान में गुजर-बसर करती थी। जो की आंधी पानी में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सामान रखने व रहने तक की जगह नहीं बची। किसी तरीके से पन्नी से छाया करके गुजर बसर कर रही हैं। मौके पर वंदना सिंह ने 25 किलो चावल व 40 किलो गेहूं कि राहत समग्री देकर मदत की वहीं पर अनुज सिंह परिहार ने मास्क व सेनेटाइजर देकर कोरोना जेसे वैश्विक महामारी के बारे में जागरूक कर एसडीएम बारा से बात करके प्रशासनिक मदद का भी भरोसा जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ