Editors Choice

3/recent/post-list

पीडब्ल्यूएस परिवार ने महिला समाजसेवियों सहित कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित


पीडब्ल्यूएस परिवार ने महिला समाजसेवियों सहित कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

नैनी, प्रयागराज। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रयागराज महानगर के नैनी स्थित अपने मुख्यालय पर आन लाइन व्यवस्था के तहत महिला समाजसेवियों सहित दर्जनों कोरोना योद्धाएं को सम्मानित किया है।

जानकारी के अनुसार आज अपने मुख्यालय पर परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने महिला समाजसेवियों सहित दर्जनों कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 सेवा योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि आज के समय में प्रत्येक राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक को आगे बढ़कर  कोरोना मुक्त भारत बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान  देने की आवश्यकता है। संस्था ने आज जयपुर की  नारी संगम संस्था की अध्यक्षा व राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या पुलिता शर्मा, अनीता पारीक, विनोद शर्मा प्रकाश टुडे 24, डॉ. हेमन्त कुमार शर्मा,  प्रयागराज की सोनी भट्ट, इ. अरविंद तिवारी, मऊ के डॉ. अवनीश पाण्डेय, समय व्यूज के प्रधान संपादक अनिल बाजपेयी, जिला ब्यूरो फतेहपुर नागेंद्र पाण्डेय, क्रा. इंचार्ज कानपुर गौरव प्रजापति गौरव प्रजापति, प्रयागराज से अनुराग जयसवाल, अवधेश चौहान, पवन गुप्ता, पीडब्ल्यूएस विधि प्रकोष्ठ के जैकी शुक्ल, जयपुर के आकाश जांगिड़ सहित दर्जनों पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ