मदर्स डे पर चरणा अमृत पाकर लिया आशीर्वाद
यूपी न्यूज़ : देवा श्रीवास्तव
नैनी। मदर्स डे के मौके पर गुरु नानक नगर स्थित गुरुद्वारा रोड निवासी समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने मदर्स डे पर अपनी माता दलजीत कौर के चरणों को दूध से स्नान करा कर एवं इसके उपरांत चरणा अमृत पी कर उनका आशीर्वाद लिया। सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि मां परमात्मा की सबसे सुंदर और दिव्य स्वरूप जो अपने सद्गुणों से अपने ममता, करुणा, प्रेम भावना से सर्व जगत को सिंचित करती है। मां एक ऐसा सुखद एहसास है जिसका वर्णन शब्दों में समाहित करना अत्यंत कठिन प्रतीत होता है। जितना उसे जानने का प्रयत्न करो उतना ही रहस्यमयी सी हो जाती है मां।
0 टिप्पणियाँ