Editors Choice

3/recent/post-list

कुष्ठ रोग से प्रभावित लोग तथा दिव्यांग जनों के लिए राशन सामग्री का किया गया वितरण



कुष्ठ रोग से प्रभावित लोग तथा दिव्यांग जनों के लिए राशन सामग्री का किया गया वितरण

यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी। रविवार को द लेप्रसी मिशन सामुदायिक अस्पताल नैनी तथा बीआरसी प्रोजेक्ट के माध्यम से कुष्ठ रोग से प्रभावित लोग तथा दिव्यांग जनों के लिए राशन सामग्री का वितरण, इस कोविड-19 महामारी के चलते लाक डाउन में किया जा रहा है इस लाक डाऊन से सबसे ज्यादा प्रभावित कुष्ठ से प्रभावित लोग तथा दिव्यांग लोग हैं , इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट प्रयागराज के २ कुष्ठ आश्रम करछना और जसरा ब्लाक के 30 पंचायतों में राशन सामग्री का वितरण 29 अप्रैल से इनके लिए कर रहा है तथा साथ ही साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहा है। टी एल एम अस्पताल कि अधीक्षिका डॉक्टर रूबी मार्सला तथा प्रोजेक्ट प्रबंधक जेम्स जॉर्ज ने स्वयं जाकर प्रयागराज की दुर्बल कुष्ठ आश्रम और ओम साईं कुष्ठ आश्रम में लोगों को राशन सामग्री वितरित किया और कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी लोगो को जागरूक किया   इस राहत कार्यक्रम के अंतर्गत 240 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें यह लाभ उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है जो कि यह लोग शारीरिक तथा आर्थिक रूप से असमर्थ हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ