Editors Choice

3/recent/post-list

साले ने जीजा को जमकर पीटा, फोड़ा सर


 
नैनी, प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के छिवंकी गांव में एक परिवार के ही आपसी विवाद में साले ने अपने दूर के रिश्ते में लगने वाले जीजा को जमकर  मारा-पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी कोतवाली क्षेत्र के छिवंकी गांव बुधवार सुबह अपने दादी के अंतिम संस्कार में आए हुए संजय गोसाई पुत्र फुल चंद्र गोसाई जो कि मडुआडीह, बनारस के रहने वाले हैं। वह अपनी दादी के निधन पर अंतिम संस्कार के दौरान शामिल होने के लिए नैनी छिवंकी गांव आए हुए थे। उस समय उनके परिवार में कोई विवाद चल रहा था। संजय वहां पर बात को समझाने बुझाने में लग गए। जिसके बाद उनके दूर के साले भोंदू गोसाई ने आव देखा न ताव जमकर उनकी पिटाई कर दी , जिससे उनका सिर फट गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे नैनी कोतवाली ले आए जहां  पुलिस ने इलाज के लिए संजय को  घंटों बाद अस्पताल भेज दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ