यूपी न्यूज़ - अखिलेश शुक्ला
जौनपुर। जिले में एक पांजीटिव केस मिलने के बाद यूपी सरकार ने जिले को भी लाॅक डाउन कर दिया है। यह खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से अग्रीम आदेश तक लाकडाउन कर दिया है। कोरोना का पहला केश आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
सीएमओ डा0 रामजी पाण्डेय ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के फिरोसेपुर मोहल्ले का निवासी असहद नामक 15 मार्च को सऊदी अरब लौटा था। उसकी प्लेन लखनऊ आयी थी वहां से उतरने के बाद वह वरूणा टेªन द्वारा जौनपुर आया था। वह अपने घर में खुद आइसोलेट पर था लेकिन जब हम लोगो को पता चला तो उसे जिला अस्पताल में बने आसोलेशन वार्ड में भर्ती करके उसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। आज रिपोर्ट आने पर वह कोरोना वायरस पाजीटिव पाया गया है।
डीएम ने तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक जनपद को लाकडाउन कर दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि इसका पालन पालन कराने का कष्ट करें साथ ही साथ बॉर्डर पर भी फोर्स की तैनाती कर दी जनपद की सीमाओं को भी सील कर दी जाए। जिला मजिस्ट्रेट के थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारी गण आदेश का पालन कराये।
0 टिप्पणियाँ