जल निकासी ना होने से संक्रामक बीमारियों का बढ़ा खतरा
यूपी न्यूज़ : संवादाता
नैनी-प्रयागराज। चाका विकासखंड के ग्राम सभा तिगनौता, मड़ौका में पिछले 3-4 महीनों से नाले के पानी से लोग परेशान है। नाले का पानी अब इस कदर बढ़ रहा है कि गन्दा पानी सड़क के बाद लोगो के घरों में पहुंचने लगे लगा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत चाका ब्लाक के अधिकारियों और जिला प्रशासन से भी की लेकिन कोई हल नही निकल सका। स्थानीय लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने को मजबूर हो गए है। इन दिनों स्थानीय लोग भयंकर संक्रामक रोगों के बीच रह रहे हैं। बताया जाता है कि नाले का पानी जल निकासी का कोई साधन ना होने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है। जिसके कारण बच्चे बूढ़े और अन्य लोग स्थानीय लोगों ने इस बारे में कई बार ब्लॉक के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है।
लोगों ने प्रशासन को चेतावनी हुए कहा है कि यदि कुछ दिनों में इस समस्या का समूह निदान नहीं किया जाता तो हुए सड़क पर निकलने के लिए मजबूर होंगे चाका ब्लाक मुख्यालय से कुछ कदम दूर स्थित ग्राम सभा तिगनौता के सैकड़ों घरों में इन दिनों दूषित पानी जमा हो गया है । जिससे वहां लोग संक्रामक रोगों से के शिकार हो रहे है। ग्राम सभा की प्रधान कुसुम देवी ने बताया कि कुछ लोगों ने जल निकासी के साधनों पर अवैध कब्जा कर रखा है जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी गांव में ही जमा हो गया है। यह लोगों के घरों में भी जाने लगा है जिससे लोग डायरिया बुखार पेचिश समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं बार-बार इस समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक इसका कोई निदान नहीं निकाला जा सका है गांव के रहने वाली विभा देवी, देवीदास लखन, राजकुमार, सरला देवी, शीला, राकेश कुमार, मनोज कुमार आदि लोगों ने कहा कि यदि कुछ दिनों में समस्या का निदान नहीं होता तो वह लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
0 टिप्पणियाँ