प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाती नैनी पुलिस
सैकड़ो की संख्या में काशीराम आवास के लोगों ने किया हंगामा
यूपी न्यूज़ : संवाददाता
नैनी, प्रयागराज। बुधवार की सुबह टीएसएल पावर हाउस में काशीराम आवास पी.डी.ए. नैनी की महिलाएं एवम अन्य लोग सैकड़ो की संख्या में विद्युत विभाग कार्यालय के अंदर जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि विद्युत विभाग मायावती सरकार में कोई पैसा नहीं ले रही थी। जब से योगी सरकार आई है हम लोगों पर अत्याचार कर रही है काशीराम आवास के लोगों का यह भी कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी आते हैं और उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं जिससे काशीराम आवास के लोग बहुत परेशान हैं उन्होंने कहा कि अगर मेरी आवाज यहां नहीं सुनी जाएगी तो हम लोग जिला अधिकारी के यहां भी घेराव करेंगे।
नैनी पुलिस ने कॉलोनी वासियों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा कर उन्हें वापस भेजा। उपखंड अधिकारी श्रीपति तिवारी ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार जिनका भुगतान नहीं हुआ है उनके बिजली काटी गई है जिन्होंने पैसा जमा कर दिया है उनके बिजली आ रही है और उनके लिए राहत की बात यह है जिनका भुगतान बकाया है वह एमआई के रूप में थोड़ा थोड़ा करके भी जमा कर सकते हैं कोई इकट्ठा पैसा दें इसके लिए कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ