Editors Choice

3/recent/post-list

कोरोना संदिग्ध होने की खबर से मची खलबली



कोरोना संदिग्ध होने की खबर से मची खलबली

नैनी प्रयागराज। थाना औद्योगिक, नैनी क्षेत्र के मवैया गांव में सोमवार को खांसी बुखार के एक मरीज के संक्रमित होने के अंदेशे से पूरे गांव में खलबली मच गई। मरीज का इलाज कर रहे डाॅक्टर ने कोरोना अस्पताल के हेल्पलाइन नम्बर पर बात की। मरीज का कोई ट्रैवेल हिस्ट्री न होने पर हेल्पलाइन अधिकारी ने उसका इलाज करने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के मवैया गांव निवासी मुकेश कुमार (45) पुत्र राधिका प्रसाद को एक हफ्ते से सूखी खांसी और बुखार आ रहा है। जिसका इलाज पीडीए काॅलोनी स्थित एक अस्पताल में हो रहा है। डॉक्टरों के तमाम प्रयास के बाद भी मरीज का बुखार उतर नहीं रहा है। रविवार को वह कोरोना संक्रमित होने के अंदेशे से उस डाॅक्टर ने प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे दी। देर शाम मेडिकल टीम उसके घर पहुंच गई लेकिन उसके परिवार के लोगों ने अफवाह बताते हुए टीम को वापस कर दिया। इधर रविवार रात को उसकी तबीयत और खराब हो गई। सुबह होते ही वह एक बार फिर पीडीए काॅलोनी स्थित अस्पताल पहुंचा। जहां डाॅक्टर ने स्वरूपरानी स्थित कोरोना अस्पताल के हेल्पलाइन नम्बर पर बात की। डाॅक्टर ने बताया कि मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। इसलिए हेल्पलाइन से मुकेश का इलाज अच्छे से करने की सलाह दी गई। मुकेश के कोरोना संक्रमित होने की खबर से पूरे मवैया गांव में खलबली मची है। वहीं गांव के लोगों ने उस परिवार से दूरी बनाकर रखे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ