यूपी न्यूज़ : अखिलेश शुक्ला
नैनी कार्यालय। कोतवाली नैनी क्षेत्र के मेवालाल की बगिया तिराहे के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस के सामने खड़ी टाटा सूमो में बीती रात अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ करके आग लगा दी। जिससे टाटा सूमो पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। भुक्तभोगी गाड़ी मालिक शशि मोहन शुक्ला पुत्र चिंतामणि शुक्ला निवासी चक दाऊद नगर नैनी ने नैनी कोतवाली में शनिवार को लिखित तहरीर दी है। शशि मोहन शुक्ला के मुताबिक उनकी टाटा सूमो हमेशा की तरह मेवालाल बगिया तिराहे के समीप स्थित गेस्ट हाउस के सामने बने पार्किंग स्थल में खड़ी होती है। 13 मार्च की रात में 2:00 से 3:00 के बीच एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी से आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पहले उनकी टाटा सुमो में जमकर तोड़फोड़ की, फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिससे गाड़ी जल कर नष्ट हो गयी। यह सारी घटना गेस्ट हाउस के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
0 टिप्पणियाँ