यूपी न्यूज़ - संवाददाता
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद सचिन पायलट भी बगावती तेवर दिखाने लगे है। पायलट ने सीधे सीधे शीर्ष नेतृत्व पर बिना नाम लिए निशाना साधा है।
एक तरफ कई बड़े कांग्रेस नेता सिंधिया के खिलाफ बोल रहे है तो वहीं सचिन पायलट ने सिंधिया के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। पायलट ने कहा है कि सिंधिया का जाना बहुत दुखद है और मामले को पार्टी के अन्दर ही संभाला जा सकता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफे भी दे दिया है। ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ अब सिर्फ कुछ दिनों के ही मुख्यमंत्री है।
दिल्ली चुनाव के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई नेताओं ने युवाओं को कांग्रेस की बागडोर संभालने का सुझाव भी दे दिया था।
सिंधिया के इस्तीफे के बाद जहां एक और दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि जो सच्चा कांग्रेसी है, वो कांग्रेस के साथ बना रहेगा। वहीं दूसरी तरफ बाकी नेताओं ने कांग्रेस के तरीकों पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
0 टिप्पणियाँ