यूपी न्यूज़ - अखिलेश शुक्ला
नैनी, प्रयागराज। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही इन दिनों साफ देखने व सुनने को मिल रही है। आपको बतादेंकि हाल ही में कुछ महीनों पहले सब्जी मंडी, चैंपियन कंपनी के सामने मीरजापुर मार्ग पर लगाये गए खंभे पर विद्युत तार सड़क के दाहिने छोर से बांए छोर पर लगे हुए हैं। जो कि मुख्य मार्ग पर आने - जाने वाले वाहनों के लिए कभी भी काल बन सकता है। कई बार ओवरलोड ट्रकों की चपेट में आने से विद्युत तार टूट कर सड़क पर बिखर चुका है , लोगों की शिकायत पर कर्मचारी विद्युत सप्लाई को बंद कर घंटों तक सुधार के बाद सप्लाई शुरू करायी गयी। मुहल्ले के कई लोगों ने कर्मचारियों को सलाह दी कि विद्युत तार को और भी ऊंचा कर दें , लेकिन अपने मनमानी के हनक में स्थिति जस की तस बनी रही और पुनः कुछ ही दिनों बाद एक ओवरलोड ट्रक विद्युत तार में फंस कर कई खंभों को छतिग्रस्त करते हुए ट्रक चालक भाग निकला। सरेबाजार यह घटना घटित होने से कई बाइक भी छतिग्रस्त हो गयी थीं। गनीमत रही कि इस घटना से किसी की जान नहीं गयी। घटना के 48 घंटे बाद विद्युत सप्लाई चालू कराई गई थी। लेकिन मौत को दावत देता विद्युत विभाग का टेढ़ा खंभा आज भी राहगीरों के लिए मौत का काल बना हुआ है। टेढ़े खंभे को हटाकर नए खंभे को लगाने की गुजारिश लोगों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है , लेकिन इन अधिकारियों को शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है। ओले के बाद बारिश पड़ने से खंभे का झुकाव सड़क की ओर और भी बढ़ गया है जिससे कि राहगीरों में मौत का भय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ