कोरोना वायरस का कहर - नोएडाः दो दिन के लिए लॉकडाउन हुई सोसाइटी
यूपी न्यूज़ - संवाददाता
नोएडा/नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शनिवार दोपहर तक इन मामलों की संख्या बढ़कर 285 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। इस बीच, दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना का नया मामला आया सामने आया है। नोएडा सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन की सोसाइटी में एक नया केस सामने आने से शनिवार को हड़कंप मच गया।
जिला अधिकारी बीएन सिंह ने मामला सामने के बाद सोसाइटी को दो दिन के लिए सील यानी लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। अब सोसाइटी में 21 से 23 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है।
प्रशासनिक आदेश के मुताबिक इस सोसाइटी को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। इसके बाद अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित शख्स फ्रांस से लौटा था।
0 टिप्पणियाँ