यूपी न्यूज़ - संवाददाता
नैनी, प्रयागराज। फ्लावर वैली पीपुल्स स्कूल के तत्वाधान में शनिवार को छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही बच्चों में होली खेलने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा था। छोटे बड़े सभी बच्चों ने जमकर रंगो की धूम मचाई और अबीर गुलाल लगाते हुए एक-दूसरे से होली खेली और बधाई दी।
अध्यापक शुभम सर की अगुवाई में बच्चों ने होली खेली। इस अवसर पर रंग बरसे भीगे चुनर वाली सहित होली के अन्य गीतों पर सभी बच्चे व अध्यापकगण ने सामूहिक रूप से नृत्य किया।
उमंग और उल्लास के इस माहौल में प्रधानाचार्या डॉ. सुषमा चौबे एवम उप - प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने रासायनिक रंगों का प्रयोग ना करने हेतु बच्चों को सलह दी, साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिल्पा, रजनी, अनीता, बबिता, शुभम्, अनुराग, रंजीता आदि अध्यापकगण एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। विद्यालय मैनेजमेंट देख रहे वरुण कुमार दुबे ने उक्त जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ