Editors Choice

3/recent/post-list

तीन युवकों ने पेट्रोल पंप पर आग लगाने की दी धमकी, मैनेजर ने दी नैनी कोतवाली में तहरीर



यूपी न्यूज़ - संवाददाता

नैनी,प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मेवालाल बगिया स्थित एक पेट्रोल टंकी पर तीन अज्ञात लोग शराब के नशे में कर्मचारियों को जान से मारने एवम पेट्रोलपम्प पर आग लगाने की धमकी दी।

उक्त मामले में मिली जानकारी के अनुसार नैनी क्षेत्र के मेवालाल बगिया स्थित इंडिया ऑयल पेट्रोलपम्प पर कर्मचारियों से तीन अज्ञात युवक एक बाइक से सवार होकर आए और कर्मचारियों से पेट्रोल बाइक में डालने का दबाव बनाने लगे। कर्मचारियों ने उन युवक से कहा कि पहले माक्स लगाओ या पहन कर आओ तब पेट्रोल दिया जाएगा। इसी बात को लेकर तीनो युवक हंगामा करने लगे। जिसे लेकर पेट्रोलपम्प के मैनेजर अभिमन्यु सिंह ने नैनी कोतवाली में तीनों अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ