नैनी, प्रयागराज। कोरोना महामारी को देखते हुए सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के तत्वाधान में मंगलवार को प्रयागराज के नये पुल चौराहे पर राहगीरों को भोजन के पैकेट बांटे गए और आम जनमानस को स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारीयां दी गई। आम लोगो से अपील की गयी कि भोजन करने से पहले या किसी चीज को छुने के बाद हाथों को सिनेटाईजर एवं साबुन से बार बार धोयें, जिससे कि कोरोना का संक्रमण एक से दूसरे में न पहुंचने पाए। जिसमें श्री संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, डां शरद जी,नरेश सिंह,जुनैद वारिस, अंकित यादव,तहसीन अहमद, संदीप सिंह,विजय तिवारी,सोनू, मिथुन जी,रानी जी,रूबी यादव उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ