लॉकडाऊन में फंसे चार मजदूर
यूपी न्यूज़ : संवादाता
नैनी प्रयागराज। कोतवाली नैनी अन्तर्गत लॉक डाऊन में फंसे चार मजदूरों को नैनी के समाजसेवियों ने एक हफ्ते का राशन देकर पुण्य का कार्य किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम जब समाजसेवियों को यह जानकारी हुई कि कुछ मजदूर प्रयागपुरम मुहल्ले में बिना राशन के फंसे हैं तो वह लोग अपने साधन से पहुँच कर सभी मजदूरों को एक हफ्ते का राशन वितरित किया।प्रयागपुरम मुहल्ले में एक मकान में लॉक डाऊन के पहले से निर्माण कार्य चल रहा था। लॉक डाऊन के दौरान चारों मजदूरों का ठेकेदार लखनऊ स्थित अपने घर पर था। उसी दौरान पप्पू कुमार पुत्र राम लाल निवासी- जानकी पुरम मड़ियांव गांव , लखनऊ, सूरज पुत्र श्रीराम प्रसाद निवासी- काकोरी दुर्गागंज, लखनऊ, सुभाष यादव पुत्र हरदेव यादव निवासी- तमकुही रोड, कुशीनगर, किशन पाल पुत्र परमेश्वर कुमार निवासी-सीतापुर, के रहने वाले प्रयागपुरम मुहल्ले में एक किराए के मकान में फंसे हैं। उन मजदूरों के पास अब राशन के साथ-साथ पैसे भी खत्म हैं। जिससे कि सभी मजदूर अपने-अपने निवास पर जाने के लिए तड़प रहे हैं। और प्रशासन से अपने घरों तक सुरक्षित पहुँचने की मांग कर रहे हैं।
सडक़ पर निकले राहगीरों की मदद को उठे सैकड़ों हाथ
नैनी। शंकरढाल पर रविवार को गरीबों को खाद्यान्न सामग्री बांटकर शुरूआत की। अनिल पांडेय, डा. आशुतोष त्रिपाठी, अशोक केशरवानी, नाजिम खान आदि ने विभिन्न वाहनों से जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक एचबी सिंह, जेलर वीरेंद्र त्रिवेदी, डिप्टी जेलर अभय शुक्ला ने मातहतों के साथ जेल गेट के सामने रविवार को पैदल जा रहे राहगीरों को पूड़ी सब्जी बंटवाई। आधारशिला वृद्धाश्रम, अरैल में एसडीएम करछना आकांक्षा राणा, भाजपा यमुनापार अध्यक्ष विभवनाथ भारती, अनुज सिंह परिहार ने फल बांटा। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से जुड़े युवा नेता शिव यादव, समाजसेवी नीरज मिश्रा, अखिलेश मिश्रा ने चाका विकास खंड के पास पैदल अपने घर की ओर जा रहे राहगीरों को पका भोजन और बच्चों को दूध पिलाया। समाजसेवी अंकुर मिश्रा प्रयाग भी गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर छिवकी जेएस उपाध्याय की ओर से भी राहगीरों को जरूरत की सामग्री बांटी गई और उन्हें कोरोना के प्रति जागरुक किया गया। सेवा भारती की तरफ से जनता एकेडमी इंटर कालेज, चाका में 105 निर्धन व जरूरतमंदों को प्रबंधक अजय पाठक, सेवा भारती अध्यक्ष सुजीत सिंह ने खाद्यान्न उपलब्ध कराया। महाकाल ट्रस्ट की ओर से भी भोजन वितरण किया गया।
..............................................................................जरूरतमंदों की खुशी के लिए खुद का जीवन दांव पर लगा रहे ये युवा
चलिए कुछ अच्छा करते हैं, अभियान के पांचवे दिन भी बिखरी सैकड़ों चेहरों पर खुशियां
नैनी। लाक डाउन के चलते दो जून की रोटी के लिए तरह सरहे गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाने के अभियान में चलिए कुछ अच्छा करते हैं...के जरिए अभियान में जुटे युवाओं की वजह से दूसरे दिन भी सैकड़ों परिवारों के घर में चूल्हे जले। बीते पांच दिनों से चले अभियान में करीब एक हजार से ज्यादा परिवारों तक राशन सामग्री एवं पूड़ी सब्जी उपलब्ध कराई गई। एसडीएम करछना आकांक्षा राणा, सीओ आशुतोष तिवारी, डा. शताक्षी तिवारी की ओर से तीसरे दिन भी "चलिए कुछ अच्छा करते हैं " का अभियान चला और रविवार को भी करीब 150 परिवारों को खाने-पीने की सामग्री पहुंचाकर लोगों के आंसू पोछे। नैनी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगाकर पूड़ी सब्जी बांटी गई। एसडीएम करछना आईएएस आकांक्षा राणा व सीओ आशुतोष तिवारी ने शंकरढाल पर गरीबों के लिए बन रही पूड़ी सब्जी का जायजा लिया। डा. आशुतोष त्रिपाठी, अनिल पांडेय, अशोक केशरवानी, नाजिम खान, शिवा केशरवानी, राकेश जायसवाल, बब्लू केशरवानी, राहुल, मनोज, प्रेम, अमित कुमार, अर्पित तिवारी आदि ने अपनी परवाह किए बगैर ही जरूरत मंदों की सेवा में जुटे रहे।
0 टिप्पणियाँ