![]() |
शांकराचार्य जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हुए भक्तगण |
अनंत श्री विभुषित काशीधर्म पीठाधीश्वर जगदगुरु शकराचार्य स्वामी नारायण तीर्थ जी ने किया प्रवचन
देवा टीवी
हंडिया, प्रयागराज। हंडिया क्षेत्र के रतिपुर गाँव के शहीपुर में सोमवार को एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग व विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अनंत श्री विभुषित काशीधर्म पीठाधीश्वर जगदगुरु शकराचार्य स्वामी नारायण तीर्थ जी ने उपस्थित श्रद्धांलुओं को आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर शंकराचार्य जी पत्रकारो से रूबरू हुए उन्होंने अयोध्या में बन रहें भगवान श्री राम के मंदिर के विषय में कहा की भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर 22 जनवरी की सबके सामने होगा।पहले से ही मन्दिर का भव्य रूप देना तय था, परन्तु अब तो भव्य मंदिर भी बन रही है और तारीख का भी पता है।
ये सब, सभी संत-महात्माओं और वर्तमान केंद्र व राज सरकार के प्रयास के साथ ही साथ मा. सुप्रीम कोट के निर्णय के बाद ही संभव हो पाया है। ये हिंदुस्तानीयों के लिए गर्व की बात है।इस मौके पर आयोजन कर्ता पं. बेनी प्रसाद शर्मा, रंजीत कुमार शर्मा, अजित कुमार शर्मा, पं पलराम शर्मा, पं जोगिंदर शर्मा, श्रीमती मालती देवी, जमुना प्रसाद शर्मा, संगम लाल शर्मा, दिनेश शर्मा, राम जी शर्मा सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ