Editors Choice

3/recent/post-list

गायिका मोहिनी और वैभव मिश्रा के गीतों पर लगा जय श्री राम का नारा

गायिका मोहिनी द्विवेदी एवं वैभव मिश्रा मनमोहक गीत प्रस्तुत करते हुए 

गायिका मोहनी द्विवेदी और वैभव मिश्रा के गीतों से सजा ग्राम शिल्प महोत्सव का मंच

DEVA TV

नैनी, प्रयागराज। ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर लगातार नौवें दिन हो रही सांस्कृतिक संध्या के दौरान मुंबई से गायिका मोहिनी द्विवेदी एवं सारेगामापा फेम वैभव मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भजनों एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ अपराध नियंत्रण एवं क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की जिला अध्यक्ष श्वेता साहू तथा मीडिया प्रभारी अपराध नियंत्रक शिशिर गुप्ता सहित निदेशक आधुनिक समाचार पुनीत अरोड़ा के द्वारा भी दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात गायक नीरज शुक्ला के भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मुंबई से आई हुई जानी-मानी गायिका मोहिनी द्विवेदी और वैभव मिश्रा के एक से बढ़कर एक भजनों ने काफी रात तक दर्शकों को बांधे रखा। पचरा भजन देशभक्ति सहित फिल्मी गीतों ने दोनों कलाकारों की आवाज के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया। साथ ही कार्यक्रम के निर्देशक प्रियांशु श्रीवास्तव तथा गायक आशीष शर्मा सहित नीतू राय के गीतों ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया मोहिनी द्विवेदी के प्रयाग आगमन पर काफी संख्या में प्रयागराज के आसपास क्षेत्र के लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए मौजूद रहे। साथ ही वैभव मिश्रा की गायकी के साथ मंच पर खूबसूरत अदायगी खास आकर्षण का केंद्र रही। मोहिनी द्विवेदी के कल ही रिलीज हुए गीत अवध में आ गए हैं श्री राम जो कि देशभर में काफी चर्चित हो रहा है, उसे प्रस्तुत करते ही प्रांगण में जय श्री राम के नारे लगने लगे। मोहनी द्विवेदी ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोक कला एवं शास्त्रीय सहित शिल्प कला जैसे मंचों को मजबूती मिलती है और निश्चित ऐसे आयोजनों में पुनः प्रयागराज अवश्य आएंगी। कार्यक्रम का संचालन गायक एवं उद्भोषक प्रियांशु श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पीयूष ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के सचिव दत्तात्रेय पांडे, कलाकार संघ की सचिव नीतू राय, उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, लक्ष्य श्रीवास्तव, जानवी जायसवाल, अभिषेक सिंह, दया नितिन, विजय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ