
समाजसेवी भगवत कुशवाहा से स्वामी प्रसाद मौर्य ने की मुलाक़ात
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को समाजसेवी भगवत कुशवाहा के डांडी बाजार स्थित आवास पर पहुंचे। जहां उनके अनुयायियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया व फूल मालाओं से लाद दिया। जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवत कुशवाहा से विशेष वार्तालाप करते हुए मुलाक़ात की।
इस अवसर पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि तमाम सरकारी संस्थाओं एवं सामुदायिक उपक्रमों से मौजूदा सरकार ने निजीकरण के रास्ते पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, शोषितों और वंचितों के आरक्षण को अजगर की तरह निगल लिया है। श्री मौर्य ने जातिगत जनगणना का पूर्ण समर्थन किया एवं कहा कि केंद्र में सरकार बदलने और इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी एवं पिछड़ों और दलितों के आरक्षण की भी पुन: समीक्षा की जाएगी। एक अन्य खबरिया चैनल के पत्रकार द्वारा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगानाऔर मिजोरम के चुनाव पर प्रश्न किए जाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पांचो राज्यों में भाजपा का सुपड़ा साफ होने जा रहा है।
इस दौरान स्वागत करने वालों में भगवत प्रकाश कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, राजेश कुमार सुमन संरक्षक भीम सेना, अयोध्या प्रसाद पाल प्रदेश अध्यक्ष भीम सेना, डॉ महेंद्र कुमार आर्य, तनवीर रोशन राष्ट्रीय महासचिव भीम सेना, राम अछैवर कुशवाहा, राजेश कुमार यादव सपा नेता, घनश्याम यादव, शत्रुघ्न यादव, हौसला यादव, जगत कुशवाहा, रामजी भारतीया, रमेश खरादिया, सविता कैथवास, मोहन लाल यादव, सुरेश कुशवाहा, राम मोहन यादव, कमलेश पाल जगदीश पाल, देवेंद्र कुशवाहा, विमलेश, आकाश कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, अहमद हुसैन आदि लोग शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ