Editors Choice

3/recent/post-list

यातायात एवं साइबर अपराध के नियंत्रण हेतु गोष्ठी आयोजित


यातायात एवं साइबर अपराध के नियंत्रण हेतु गोष्ठी का हुआ आयोजन 

प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वावधान में शनिवार को नगर के रश्मोर इंटरनेशनल स्कूल हबूसा मोड़ सरायइनायत प्रयागराज में छात्रों के बीच यातायात एवं साइबर अपराध के नियंत्रण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता अजीत सिंह सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी वित्त एवं राजस्व विभाग द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक तनुज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक अमित कुमार तथा साइबर अपराध थाना के प्रभारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। आए हुए  सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भावना त्रिपाठी ने छात्रों से यातायात के प्रति जागरूकता रखना की बात रखी।

साइबर अपराध के प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि एक नए साइबर अपराध का जन्म हुआ है, जिसमें अपराधी आपका फोन पर बैंक की केवाईसी अपडेट करने के लिए जानकारी लेता है और उसी के माध्यम से आपके खाते से रकम निकाल लेता है। अतः किसी को भी इस प्रकार के फोन कॉल पर ओटीपी या एटीएम का नंबर नहीं देना चाहिए। यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने सुरक्षित यातायात के लिए बाय चलना, एक लाइन में चलना और दिशा परिवर्तन करने पर संकेत देने की बात सभी छात्रों को बताई। समिति के सचिव  संतोष श्रीवास्तव ने जागरूकता ही बचाव है ऐसा संदेश सभी छात्रों एवं अभिभावकों को दिया। मुख्य अतिथि स तनुज तिवारी ने यातायात निरीक्षक साइबर अपराध निरीक्षक एवं जिला अपराध निरोधक समिति के इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए इसे एक आवश्यक आयोजन बताय। गोष्ठी का सफल संचालन संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र ने किया। गोष्ठी में जिला अपराध निरोधक समिति के यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा, संदीप सोनी, राजेश निषाद, रोहित सिंह, हरविंदर सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की रश्मि यादव, पूजा उप्पल, तन्वी पांडे, अभिलाष पांडे, अंजली उपाध्याय, मंजीत यादव, प्रीति सिंह एवं अर्पित सिंह, कुनाल कनौजिया का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ