ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर पधारी आस्कर अवॉर्डी सुमन
भजन गायको ने प्रस्तुति देकर ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच को किया भक्तिमय
DEVA TV
नैनी, प्रयागराज। ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर आठवें दिन क्षेत्र के एक सुप्रसिद्ध विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक संस्कृति एवं कला को दृष्टिगत रखते हुए सनातन संस्कृति पर आधारित गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने ज्ञानपीठ भजनों एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को बंदी रखा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारी सशक्तिकरण पर सेनेटरी पैड विषय पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से चर्चित होकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ऑस्कर से हाल में ही नवाजी गई सुमन मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या माहवारी के दौरान सैनिटरी पैड के सही उपयोग एवं हाइजीन के माध्यम से जागरूकता की कमी के कारण हो रही बीमारी सर्वाइकल के कैंसर के रूप में काफी ज्यादा हमारे देश में फैली हुई है। इसके निदान के लिए इस विषय पर उन्होंने जागरूकता संदेश भी दिया। कुछ वर्ष पूर्व ही सुमन जी को भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह ऑस्कर अवार्ड प्रदान किया गया है तथा अमेरिका की नारी सशक्तिकरण के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है। संसद द्वारा सुमन का सम्मान एवं विद्यालय की प्रबंधक आकांक्षा का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्वदेश सेवा संस्थान के निदेशक सचिन मौजूद रहे। जो कि समाज में सक्रियता से भागीदारी करते हुए निशुल्क तरीके से प्रयागराज में बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं।
ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर लगातार सातवें दिन प्रयागराज के सुविख्यात गायको द्वारा भजनों की प्रस्तुति ने यमुना पार क्षेत्र वासियों को बांधे रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मिर्जापुर तथा वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक शरद मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की सूचीबद्ध लोक गायिका संदीपमा वर्मा द्वारा लोक गायन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पधारे भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे ने भजनों के माध्यम से दर्शकों को काफी रिझाया। सूर्य प्रकाश दुबे के भजन मंगल भवन अमंगल हारी ने माहौल को राममय बना दिया। इसके बाद टी-सीरीज फेम सुप्रसिद्ध गायिका स्वाती निरखी के भजन दमा दम मस्त कलंदर ने दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन गंधर्व के माध्यम से भजन को विश्व भर में प्रचारित एवं प्रसारित करने वाले भजन गायक रत्नेश दुबे के भजनों ने एक के बाद एक भजनों से काफी रात तक यमुना पार के क्षेत्र वासियों को ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच के माध्यम से बांधे रखा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर वृंदावन में राधे-राधे भजन की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्ति में ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के संरक्षक शशांक शेखर पांडे ने समस्त अतिथियों एवं कलाकारों का धन्यवाद देते हुए अभिवादन किया। यह जानकारी संस्था के सचिव दत्तात्रेय पांडे ने दी। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन गायक उद्घोषक अभिनेता प्रियांशु श्रीवास्तव ने संस्था की सचिव नीतू राय एवं उपाध्यक्ष आशीष शर्मा तथा जानवी जायसवाल के साथ किया। इस अवसर पर नितिन, विजय, दया मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ