![]() |
देवा श्रीवास्तव - जिला प्रमुख - अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी, प्रयागराज |
हिंदू राष्ट्र: विकास और समृद्धि की मांग है, अब ना हुआ तो कभी नहीं होगा - देवा श्रीवास्तव
प्रयागराज। अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी एकजुटता के साथ राष्ट्र के विकास और समृद्धि की मांग कर रहे हैं। ताकि इससे देश का और तेजी से विकास हो सके और आए दिन हो रहे हिंसा व उपद्रव पर कठोरता से रोक लग सके।
अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी के जिला प्रमुख देवा श्रीवास्तव ने एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दू राष्ट्र की हुंकार भरते हुए कहा कि हम एक समरसता भरी समाज की मांग कर रहे हैं, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और उसके धर्म, जाति या श्रेणी से उसका कोई संबंध न हो। हम सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा की मांग करते हैं और इसके संरक्षण के लिए अपने ऐतिहासिक स्थलों की देखभाल का विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हैं।
हम राष्ट्रीय सुरक्षा की मांग करते हैं और सरकार से समयबद्ध रूप से सुरक्षा उपायों के विकास का अनुरोध करते हैं। हम शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की मांग करते हैं और समान अवसरों के साथ शिक्षा को प्रोत्साहित करने का दावा करते हैं। हम जनसंख्या के विषय में समझदार और संवेदनशील नीतियों का विकास करने की मांग करते हैं, जो देश के विकास में सहायक साबित होंगी।
साथ ही श्री श्रीवास्तव ने कहा की हिंदू राष्ट्र विकास और समृद्धि की मांग है, अब ना हुआ तो कभी नहीं होगा क्योंकि ये सिर्फ हमारी ही नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ हिन्दुओं की मांग है। हमें लगता है सरकार इस पर अवश्य ध्यान देगी। देवा श्रीवास्तव ने आगे कहा कि देश कि एकता और अखंडता के लिए हिन्दू राष्ट्र कि मांग को लेकर अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी सदैव तत्पर है। जिसके लिए राष्ट्रीय प्रमुख अरविन्द श्रीवास्तव जी दिन रात मेहनत कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ