Editors Choice

3/recent/post-list

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा चलाया गया अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान


सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा चलाया गया अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान

देवा टीवी

प्रयागराज। सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के तत्वाधान में रविवार को कार्यक्रम अधिकारी सुनील मिश्रा के नेतृत्व में अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्नानार्थियों एवं आम जनमानस से गंगा यमुना के शीतलता एवं निर्मलता बनाएं रखने हेतु कहा कि मां गंगा सबका भरण पोषण करते हुए सदियों से प्रत्येक प्राणियों को मुक्ति प्रदान कर रही है। इसलिए हम सबका परम कर्तव्य है कि इन्हें पालीथीन मुक्त निर्मल एवं स्वच्छ बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं।


स्वच्छता अभियान में नगर निगम के कर्मचारियों ने भी अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में सर्वश्री संतोष तिवारी (अध्यक्ष), कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, निखिलेश पाण्डेय, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, डां एस.बी.यादव, ऋषि दीक्षित, संदीप सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बबरूवाहन सिंह, गोविंद सिंह, आत्म प्रकाश यादव, मीनू पाण्डेय, दीपक गुप्ता, प्रवीण तिवारी, सौरभ यादव, उज्जवल यादव, सत्यपाल, परीक्षित त्रिपाठी, कुंवर अलख प्रताप सिंह, आशीष यादव, संतोष राय, अर्पित कुमार सिंह, तुलसी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ