महर्षि विद्या मन्दिर नैनी में हुआ वार्षिक उत्सव आयोजन
DEVA TV
नैनी, प्रयागराज। महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकण्डरी स्कूल दूरवाणी नगर नैनी, प्रयागराज में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव मनाने का प्रयोजन छात्र-छात्रओं में सामाजिकता, सामूहिकता एवं संगठनात्मकता की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम का श्रीगणेश श्रीगुरूपूजन से हुआ।
भारतीय संस्कृति का अनुपालन एवं अतिथि देवो भव की भावना से ओतप्रोत मुख्य अतिथि रंगबहादुर पटेल –अधीक्षक केन्द्रीय कारागार, नैनी प्रयागराज का तिलक – श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथि सत्कार किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा चन्दोला जी ने स्वागत संबोधन से मुख्य अतिथि तथा उपस्थित अन्य गणमान्य जनों का हार्दिक अभिनन्दन एवं अतिथि सत्कार किया साथ ही विद्यालय की विविध उपलब्धियों के बारे में सबको अवगत कराया। उदघाटन समारोह की कड़ी में ध्वजारोहण किया गया , कार्यक्रम में निखार लाने के लिए मशाल जलाया गया . कार्याक्रम में उड़ान भरने के लिए गुब्बारे एवं कबूतर उड़ाया गया। पूरे साज –बाज के साथ कार्यक्रम में जोश लाने के लिए छात्र-छात्राओं दवारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्यालय का मुख्य बालक एंव मुख्य बालिका ने विद्यालय ध्वज को प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा चन्दोला जी को आरोहण करने हेतु अर्पित किया। करतल ध्वनियों से विद्यालय प्रांगण गूँज उठा, बच्चों का उत्साह देखने योग्य रहा।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया । छात्र-छात्राओं ने गणेश वन्दना, राधाकृष्ण नृत्य , जुम्बा नृत्य , वन्दे मातरम नृत्य , साड़ी ड्रिल, योगा, फन ड्रिल ,बैग पैकिंक रेस, सेक रेस,डम्बब ड्रिल ,थ्री लेग रेस , ताइकांडों, पिरामिड, आंचलिक सम्मिश्रणलोक नृत्य, धीमी साइकिल दौड़, रस्सा कसी , गेंद-बाल्टी दौड़ आदि मनमोहक एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस प्रकार वार्षिक उत्सव का आयोजन सफल एवं उद्देश्यपूर्ण रहा।
मुख्य अतिथि श्रीरंगबहादुर पटेल –अधीक्षक-केद्रीय कारागार नैनी, ने अपने उदबोधन में बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की विशेष रूचि एवं कलात्मक प्रतिभा प्रशंसनीय रही । शिक्षा का उद्देश्य बालक का विभिन्न तरीकों से विकास करना है । मुख्य अतिथि महोदय एवं प्रधानाचार्या जी ने मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा चन्दोला जी ने मुख्य अतिथि –विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य महानुभावों का आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया । विद्यालय के शिक्षक –शिक्षिकाओं एवं अन्यकर्मचारियों को भी धन्यवाद व्यक्त किया । राष्ट्रगान के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ