महापौर अभिलाषा गुप्ता का स्वागत करते अध्यक्ष राकेश जायसवाल
व्यापार मंडल नैनी द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
नैनी को हम पिछड़ा नहीं कह सकते नैनी का भविष्य उज्ज्वल है : अभिलाषा गुप्ता "नंदी"
देवा टीवी : आपकी आवाज - आपके साथ
नैनी, प्रयागराज। व्यापार मंडल नैनी के तत्वाधान में होली मिलन समारोह बुधवार को नैनी स्टेशन के समीप अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में भव्यता के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर अथिति महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, डॉ. कृतिका अग्रवाल, पदुम जायसवाल, कुमार नारायण, सभाषाद मुकेश भारती को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही वार्ड 20 के सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया।
तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें आज ना छोड़ेंगे, रंग बरसे, अंग से अंग लगाना सहित कई होली गीतो पर लोगो ने जम कर ठुमके लगाए, साथ ही भक्ति संगीत का आंनद भी उठाया। समारोह में साज - सज्जा आकर्षण का केंद्र रहा।
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने लोगों संबोधित करते हुए कहां कि नैनी को हम पिछड़ा नहीं कह सकते, यहां पर एक से पढ़ कर एक मकान है और लोगो को रोजगार के अवसर भी मिल रहे है, नैनी का भविष्य उज्ज्वल है। साथ ही महापौर ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिकृष्ण तिवारी, आकांक्षा जायसवाल, सुमन गुप्ता, उषा रानी, खुशबू केसरी, सौम्या श्रीवास्तव, बबलू, लक्ष्मीकांत कांत तिवारी, नरसिंग, राजन शुक्ला राजीव वर्मा, घनश्याम जायसवाल, लालजी जायसवाल, गुड्डू सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ